शासकीय कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरते जाने के दृष्टिकोंण से महाविद्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत ''सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ'' गठित है। महाविद्यालय के प्राचार्य लोक सूचना अधिकारी है जबकि क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक (ग्वालियर-चम्बल संभाग) उच्चशिक्षा प्रथम अपीलीय अधिकारी हैं। महाविद्यालय में प्राचार्य एवं लोक सूचना अधिकारी की सहायतार्थ तीन सहायक लोक सूचना अधिकारी भी मनोनीत हैं। प्रकोष्ठ का विस्तृत विवरण इस प्रकार है -

1 Dr. D. R. Rahul  - प्राचार्य - लोक सूचना अधिकारी

2- Dr. S.C. Kaushik प्राध्यापक - सहा0 लोक सूचना अधिकारी

3. Dr Shiv Singh  - सहा0 प्राध्यापक - सहा0 लोक सूचना अधिकारी

4. प्रथम अपीलीय अधिकारी - क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक (ग्वालियर-चम्बल संभाग) -  उच्चशिक्षा

 

# Description Download